Bigg Boss 16: Nimrit Kaur Ahluwalia हुई Bigg Boss के गुस्से का शिकार | वनइंडिया हिंदी |*Entertaiment

2022-10-02 1,679

सलमान खान का मशहूर और विवादित रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस का 16वां सीज़न का आगाज हो गया है और इसी के साथ खत्म हो गया बिग बॉस का इंतजार....घर में एक एक करके 16 कंटेस्टेंट की एंट्री हो गई है। सभी की एंट्री धमाकेदार और मजेदार रही। होस्ट सलमान खान ने शो की शुरुआत 'छोटी सरदारनी' फेम निमृतकौर अहलूवालिया के नाम की अनाउंसमेंट के साथ की थी। पहली कंटेस्टेंट होने की वजह से निमृत को बिग बॉस की तरफ से खास पावर दी गई थी। बिग बॉस ने निमृत को घर की कैप्टन बना दिया था और उन्हें आने वाले सभी कंटेस्टेंट को टास्क असाइन करने की जिम्मेदारी दी थी मगर ये काम सही से ना कर पाने की वजह से निमृत को पहले ही दिन कॉन्फ्रेस रुम में हाजिर हुईं और जहां उन्हे बिग बॉस के गुस्से का शिकार होना पड़ गया।

#BiggBoss16 #NimritKaurAhluwalia

Bigg Boss 16, Nimrit Kaur Ahluwalia, Nimrit Kaur Ahluwalia bigg boss 16, bigg boss angry on Nimrit Kaur Ahluwalia, Nimrit Kaur Ahluwalia captain, Nimrit Kaur Ahluwalia archana gautam fight,बिग बॉस 16, निमृत कौर अहलूवालिया, निमृत कौर अहलूवालिया बिग बॉस 16, बिग बॉस निमृत कौर अहलूवालिया से नाराज, निमृत कौर अहलूवालिया कप्तान, निमृत कौर अहलूवालिया अर्चना गौतम लड़ाई

Videos similaires